क्या आप जानते है Income tax Return Filing में ITR-1 कोन भर सकता है


क्या आप जानते है Income tax Return Filing में ITR-1 कोन भर सकता है 

आईटीआर-एक या सहज फार्म |ITR-1 OR SAHAJ

यह ITR उन उन individual या HUF (Hindu Undivided Family) को भरना है,जिनकी उस वित्तीय वर्ष की total income में सिर्फ ये चीजें शामिल हैं
  • Salary या Pension के रूप में आमदनी हुई हो।
  • सिर्फ एक House Property से आमदनी। (पिछले वर्षों के loss को इस साल की आमदनी में समायोजित करने पर नहीं)
  • अन्य स्रोतों से आमदनी हुई हो, जैसे ब्याज, Dividend वगैरह । (Lottery या Horse Race आदि से आमदनी को छोड़कर)
किसे नहीं भरना है| Whom not to use
  • अगर उपर बताए गए सभी स्रोतों से 50 लाख रुपए से ज्यादा आमदनी हो रही हो।
  • किसी business या profession से भी आमदनी हो रही हो।
  • अगर agricultural income के रूप में 5000 रुपए से ज्यादा आमदनी हो रही हो।
  • एक से ज्यादा house property से आमदनी मिल रही हो।
  • आपको टैक्स भरने लायक capital gains हुआ हो।
  • आप किसी विदेशी संपत्ति के मालिक हों।

No comments:

Post a Comment